श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अरघे में श्रद्धालु के गिरने के मामले में पांच पुलिसकर्मी निलंबित

—तीन अन्य के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट प्रेषित

वाराणसी,10 अक्टूबर (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में भीड़ के चलते अरघे में श्रद्धालु महिला के गिरने के मामले में मंदिर के पुलिस आयुक्त सुरक्षा ने कड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में गुरुवार को डीसीपी सुरक्षा ने एक दरोगा,एक आरक्षी और तीन महिला पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। वहीं,तीन उपनिरीक्षकों जो अन्य जनपदों में मंदिर की सुरक्षा में लगाए गए थे, उन्हें निलंबित करने के लिए रिपोर्ट प्रेषित की। इनमें उप निरीक्षक सुरेश द्विवेदी भेलूपुर थाना कमिश्नरेट वाराणसी,उपनिरीक्षक रमाकांत राय जनपद बलिया,उप निरीक्षक अजित कुमार सिंह आजमगढ़,उप निरीक्षक दुर्गेश कुमार गाजीपुर,का.भूपेश यादव थाना मंड़ुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी,का.चंदना सरोज थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी,का.सुनैेना पुलिस लाइन कमिश्नरेट वाराणसी,का.प्रीती थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल हैं।

गौरतलब है कि सात अक्टूबर को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सप्तऋषि व श्रृंगार आरती के मध्य गर्भगृह का कपाट सफाई के लिए खोला गया। इस दौरान भक्तों की संख्या ज्यादा होने और धक्कामुक्की से महिला और एक श्रद्धालु असंतुलित होकर अरघे में गिर गए और इसका लाइव प्रसारण भी कैद हो गया। घटना के बाद मंदिर प्रशासन ने बाबा के स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी। अब श्रद्धालुओं को बाबा का झांकी दर्शन मिल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर