मंत्री नन्दी ने बीडा के विकास कार्यों में तेजी के लिए तीन प्रबंधकों को किया तैनात
- Admin Admin
- Jun 05, 2025

मंत्री नन्दी ने यीडा, ग्रेटर नोएडा एवं यूपीसीडा के तीन प्रबंधकों का बीडा के लिए किया स्थानांतरण
बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए 1021 पदों का किया गया सृजन,युवाओं को मिलेंगे रोजगार
लखनऊ, 05 जून (हि.स.)। बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन के बाद विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गुरुवार को यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं यूपीसीडा के तीन प्रबंधकों का स्थानान्तरण बीडा के लिए कर दिया। ताकि बीडा के विकास कार्यों में और तेजी आ सके। साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाते हुए एवं एवं कार्यों को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए 1021 पद सृजित किए गए हैं। जिसके लिए जल्द ही निर्धारित नियमों के अनुसार नियुक्ति प्रकिया शुरू की जाएगी।
बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण की महायोजना को तैयार करने, एक्टिवेशन एरिया के लिए बनाए जा रहे डीपीआर के पर्यवेक्षण एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराए जाने के लिए बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के तैनाती की मांग की गई थी। जिसे गम्भीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) सुरिंदर सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक (सिविल) रितिक एवं यूपीसीडा के वरिष्ठ प्रबंधक (नियोजन) मनीष लाल का स्थानांतरण बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए कर दिया है।
अति पिछड़े एवं उपेक्षित बुन्देलखण्ड को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए 14 सितम्बर 2023 को जारी अधिसूचना के अनुसार बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का गठन उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किया गया। नवगठित बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कई विकास कार्य प्रस्तावित हैं। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के आस-पास इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर भी प्रस्तावित है। बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र को 35 हजार 300 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। 17 हजार 840 एकड़ से अधिक भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है।
बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों को सुचारू रूप से प्रारम्भ करने एवं पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1021 पदों का सृजन किया गया है। निर्धारित पदों पर अभ्यर्थियों के चयन के लिए उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण केंद्रीयत सेवा नियमावली में सम्मिलित किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।
औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा बुन्देलखण्ड के विकास का केवल वादा किया जाता था। लेकिन हमारी सरकार ने बुन्देलखण्ड को विकास के पथ से जोड़ते हुए 296 किलोमीटर लम्बे बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया। साथ ही अब बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के किनारे इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने का कार्य चल रहा है। बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन के साथ ही डिफेंस कॉरिडोर भी झांसी में विकसित किया जा रहा है। नोएडा की तर्ज पर ही बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र को विकसित करने का संकल्प योगी सरकार ने लिया है। साथ ही झांसी को बुंदेलखंड और आगरा, लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ने की प्रक्रिया भी विचाराधीन है,जिससे बुंदेलखंड में विकास कार्यों को और गति मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा