मादक पदार्थ बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार

रांची, 16 मई (हि.स.)। गोंदा थाना की पुलिस ने 89 ग्राम ब्राउन शुगर (मादक पदार्थ) के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में गुंजन कुमार, दुर्गा कुमार सिंह, रंजन बैन, अमरजीत यादव, सागर कुमार शामिल है। इनके पास से एक कार और 9600 रुपये बरामद किया गया है। यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी। उक्त आरोपितों का अपराधिक इतिहास भी है।

डीआइजी सह एसएसपी ने बताया कि गोंदा पुलिस को गुरूवार को गुप्त सूचना मिली थी कि धावननगर का दुर्गा सिंह अपने अन्य साथियों के साथ ब्राउन शुगर लेने गढ़वा गया है और उसके लौटने की सूचना है। ब्राउन शुगर गढ़वा के राजा उर्फ चिंटु तड़ीपार के पास से लाया जाता है। बताया गया कि वह कोंगे जयपुर होकर धावननगर अपने घर लौटता है। इस सूचना पर थाना प्रभारी झिरगाटोली पहुंचकर सड़क के किनारे बल एवं पदाधिकारी के साथ छिपकर इंतजार करने लगे। इसी कम में जयपुर गांव थाना कांके की तरफ से एक छोटे कार को पुलिस ने आते देखा। पुलिस ने टार्च की रोशनी देकर कार रोकने का इशारा किया। उसके बाद कार के चालक के द्वारा गाड़ी की गति को तेज कर भागने का प्रयास किया जाने लगा। पुलिस ने उन्हें खदेड़ा और कार को रोकने के लिए मजबूर कर दिया। कार रूकते ही उसमें सवार लोग उतरकर भागने का प्रयास करने लगे, पुलिस उन्हें पकड़ लिया। जांच के करने पर उनके पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर