लोहरदगा जिले में 73.21 प्रतिशत मतदान, लोगों में रहा उत्साह
- Admin Admin
- Nov 13, 2024
लोहरदगा, 13 नवंबर (हि.स.)। लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। शाम पांच बजे तक कुल 73.21 प्रतिशत मतदान हुआ। शहरी क्षेत्र के अलावा सुदूरवर्ती इलाकों में भी लोगों ने बडे उत्साह के साथ मतदान केंद्रों में पहुंच कर मतदान किया। यहां मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन के डॉ. रामेश्वर उरांव एवं एनडीए की निरुशांती भगत के बीच है।
रामेश्वर उरांव विधानसभा क्षेत्र में दूसरी बार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चुनाव को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। डीसी डॉ. कृष्ण वाघमारेए एसपी हारिस बीन जमां, डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए थे। मतदान केंद्रों पर कई तरह की व्यवस्थाएं की गई थीं। यूनिक मतदान केंद्र भी बनाए गए थेए जहां के मतदाता काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। मतदान समाप्त होने के साथ ही जीत9हार की चर्चा शुरू हो गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर