रामायण धारावाहिक की सीता और लक्ष्मण 11 अगस्त को नवादा में

5 हजार छात्र छात्राएं लेंगे हिस्सा

नवादा , 8 अगस्त(हि .स.)।

बहुचर्चित व लाेकप्रिय धारावाहिक रामायाण के दो महत्वपूर्ण किरदार मां सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया जी और लक्ष्मण की भूमिका में दिखे सुनील लहरी का आगमन 11 अगस्त को नवादा में हो रहा है।

मॉडर्न ग्रुप का संस्थान मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर नवादा में गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के अवसर पर 11 अगस्त को रामचरितमानस के बालकांड सीता स्वयंवर और धनुष यज्ञ प्रसंग का संगीतमय पाठ होगा। यह पाठ मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के लगभग 5000 विद्यार्थियों के द्वारा किया जाएगा।

तुलसी जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित रामचरितमानस का संगीतमय गायन कार्यक्रम का उद्घाटन देश में लोकप्रिय रामायण धारावाहिक में माता सीता की भूमिका निभाने वाले दीपिका चिखलिया टोपीवाला और लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी जी के करकमलों से होगा।

मॉडर्न ग्रुप के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने बताया कि वर्ग दशम के हिंदी पुस्तक क्षितिज में एक पाठ पढ़ना है जिसका नाम है- राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद। इसी पाठ को आधार बनाकर मॉडर्न ग्रुप के संस्थाओं के विद्यार्थियों ने बहुत उत्सुकता के साथ तुलसीदास कृत रामचरितमानस के बाल खंड के अंतर्गत सीता स्वयंवर और धनुष यज्ञ प्रसंग का संगीतमय पाठ करेंगे.

भारत की सभ्यता-संस्कृति और सनातन धर्म के अनुसार रामचरितमानस विश्व का सबसे अधिक लोकप्रिय धार्मिक ग्रंथ है। मोबाइल के दौर में आजकल के बच्चे धार्मिक ग्रंथो को पढ़ना भूलते जा रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के हिंदी विषय के शिक्षकों ने तुलसीदास की जयंती के अवसर पर रामचरितमानस का संगीतमय पाठ विद्यार्थियों से करवाने का निर्णय लिया।

मॉडर्न ग्रुप की संस्थाओं के लगभग 5000 विद्यार्थियों ने बहुत ही धूमधाम से और पवित्रता के साथ रामचरित मानस पाठ करने की तैयारी कर रहे हैं। 11 अगस्त को मॉडर्न शैक्षणिक समूह की संस्थान मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर नवादा के मैदान में आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के निमंत्रण दिया गया है। सभी गणमान्य अतिथिगण एवं साधु संत इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर