श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन फिर से शुरू
- Admin Admin
- Jan 06, 2025
श्रीनागर, 6 दिसंबर (हि.स.)। कश्मीर घाटी में रात भर हुई भारी बर्फबारी के कारण सोमवार को बाधित श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन फिर से शुरू हो गया है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने कहा कि अमृतसर से पहली उड़ान के आने के साथ श्रीनगर हवाई अड्डे पर परिचालन फिर से शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि रात भर हुई भारी बर्फबारी के कारण सोमवार को सुबह उड़ानों में देरी हुई और रनवे से बर्फ हटाने के लिए कर्मचारी और मशीनरी काम कर रही थी। उन्होंने कहा कि रनवे साफ होने के बाद उड़ान संचालन फिर से शुरू हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता