वाराणसी में कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 के मेज़बानी का उत्सव,रविवार को साइकिल रैली

—फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल में शामिल होंगे राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु'

वाराणसी,06 दिसम्बर (हि.स.)। भारत में कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 के मेज़बानी को लेकर खिलाड़ियों के साथ खेल प्रेमियों में भी उत्साह है। इसके उपलक्ष्य में रविवार सात दिसम्बर को धर्म नगरी वाराणसी में फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल (साइकिल रैली) के अगले संस्करण का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में निजी सुरक्षा गार्ड भी विशेष साझेदार के रूप में भाग लेंगे। रैली में प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे। यह आयोजन फिटनेस आंदोलन के राष्ट्रीय महत्व और काशी की सतत विकसित होती सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक भी है। प्रशासनिक अफसरों के अनुसार काशी की कला, संस्कृति और खेल उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने वाले इस विशेष संस्करण में पद्म भूषण पंडित साजन मिश्र ( बनारस घराने के शास्त्रीय गायक ),प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र (अध्यक्ष, संकट मोचन फाउंडेशन) ,संजू सहज – बनारस घराने के प्रसिद्ध तबला वादक,सुनील सिंह – भारतीय भारोत्तोलक, एशियन यूथ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2025 के रजत पदक विजेता,दिव्या सिंह – भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम की पूर्व कप्तान, वाराणसी की खिलाड़ी,प्रतिमा सिंह – पूर्व भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी, सिंह सिस्टर्स का हिस्सा, पूजा सिहाग – भारतीय फ्रीस्टाइल रेसलर, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट,प्रियंका गोस्वामी – ओलंपियन, कॉमनवेल्थ 2022 की सिल्वर मेडलिस्ट और भारत की अग्रणी रेसवॉक खिलाड़ी भी शामिल होगी। इस संस्करण में राष्ट्रीय स्तर के फिटनेस सत्र, ज़ुम्बा, डांस और योग भी शामिल होंगे। इसमें बड़ी संख्या में नागरिकों, विद्यार्थियों, सुरक्षा कर्मियों और सांस्कृतिक प्रेमियों की भागीदारी होगी। बताते चले फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल की शुरुआत दिसंबर 2024 में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के मार्गदर्शन में हुई थी। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश “फिटनेस का डोज़, आधा घंटा रोज़” और “मोटापे के खिलाफ जंग” का हिस्सा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर