सुगौली के बाढ़ पीड़ित पहुंचे अंचल कार्यालय,मांगी राहत

पूर्वी चंपारण,13 अक्टूबर (हि.स.)।बीते दिनो अतिवृष्टि के बाद सिकरहना समेत कई नेपाली नदियो में आयी बाढ़ से प्रभावित सुगौली अंचल के चिलझपटी समेत कई गांव के सैकड़ों बाढ पीड़ित सोमवार को अंचल कार्यालय पहुंचे और अंचलाधिकारी से राहत की मांग की।

यहां बता दें कि प्रखंड के कई पंचायतों में आई बाढ़ से हजारों एकड़ में लगी फसल प्रभावित हुई और सैकड़ों परिवार बाढ़ की चपेट में आए और उनके खेतों में लगी फसल बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।साथ हीं लोगों का जीवन भी परेशानी में है।उन्होंने बताया कि सिकरहना नदी से निकली पानी से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बहुत गलत प्रभाव पड़ा है।

सुकुल पाकड़ पंचायत पर इसका ज्यादा प्रभाव बताते हुए चिलझपटी गांव के लोगों ने अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है ।उनका कहना था कि हमलोगों के घरों में पानी घुस गया था,फसलें डूब गई थी । हमलोगों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गई है।इसलिए हमारी मदद की जाय।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर