कोहरे के चलते मसूर की फसल से नदारत हुआ फूल

- कोहरे से बिगड़ रही दलहनी तिलहनी फसलों की सेहतहमीरपुर 6 जनवरी (हि.स.)। पिछले एक सप्ताह से पड़ रहे कोहरे ने मसूर की फसल की सेहत खराब कर दी है। मसूर की फसल से फ़ूल पूरी तरह से गायब हो जाने से किसानों की धड़कनें बढ़ गई है। किसानों को मसूर में नुकसान होने की आशंका सताने लगी है।

पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से कोहरा कहर बरपा रहा है। पिछले तीन दिनों से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए है। कोहरा का विपरीत असर दलहनी एवं तिलहनी फसलों पर पड़ने की आशंका है। सर्वाधिक नुकसान मसूर की फसल को हो रहा है। लगातार कोहरा पड़ने तथा धूप न निकलने से मसूर की फसल से फूल पूरी तरह से गायब हो गया है। इससे किसानों की धड़कने बढ़ने लगी है। किसान मानसिंह, इंद्रपाल, राकेश कुमार सोनकर, सीपी साहू, धनीराम साहू, सिराज खान, अभय प्रताप सिंह, गोपीश्याम द्विवेदी, राजेंद्र सिंह यादव, शिवमंगल सिंह आदि ने बताया कि ज्यादा दिन कोहरा पड़ने से एवं धूप न निकलने से मसूर की फसल खराब होने की आशंका है। क्योंकि जब-जब इस तरह का मौसम रहा है मसूर की फसल को झटका लगा है। कृषि रक्षा इकाई के तकनीकी सहायक अजित शुक्ला भी मानते हैं कि इस तरह का मौसम दलहनी एवं तिलहनी फसलों के लिए घातक साबित हो सकता है। कोहरे के बाद धूप का निकलना बेहद जरूरी है। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है जो फसलों के लिये नुकसानदेह साबित हो सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर