उदयपुर में फूड पॉइजनिंग: सामूहिक विवाह समारोह के बाद कई बीमार
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
उदयपुर, 3 फ़रवरी (हि.स.)।
उदयपुर में तैलिक साहू समाज के सामूहिक विवाह समारोह में भोजन करने के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। फूड पॉइजनिंग के लक्षण दिखने पर बड़ी संख्या में मरीजों को महाराणा भूपाल (एमबी) अस्पताल लाया गया, जहां जगह की कमी के कारण एक नया वार्ड खोलना पड़ा। फिलहाल 27 मरीज भर्ती हैं, जिनमें एक 15 वर्षीय किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है।
रविवार को तैलिक साहू समाज के सामूहिक विवाह समारोह के भोज का आयोजन मुखर्जी चौक स्थित ओसवाल भवन में हुआ था। भोजन करने के कुछ समय बाद ही लोगों को उल्टियां, दस्त और चक्कर आने लगे। स्थिति बिगड़ने पर मरीजों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
रविवार देर रात तक एमबी अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती गई और यह आंकड़ा 200 पर कर गया। इनमें से 57 को अस्पताल में भर्ती किया गया, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सोमवार सुबह तक 30 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन 27 मरीजों का इलाज जारी है।
फूड पॉइजनिंग से प्रभावित मरीजों में से अधिकांश ने मिठाई और राब का सेवन किया था। अस्पताल में भर्ती मरीज राम राठौड़ ने बताया कि खाना खाने के तुरंत बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी। कई लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई और कुछ बेहोश भी हो गए।
स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमएचओ ओमप्रकाश रायपुरिया ने बताया कि इम्युनिटी कम होने के कारण महिलाओं और बच्चों को अधिक परेशानी हुई। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल पर जाकर भोजन के नमूने एकत्र करेगी, जिनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद फूड पॉइजनिंग के सटीक कारणों का पता चलेगा।
समाज के अध्यक्ष एडवोकेट कैलाश साहू ने बताया कि समाज के स्तर पर भी जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता