फुटपाथ दुकानदारों ने की जगह आवंटित करने की मांग

रांची, 3 मई (हि.स.)।

मेन रोड और आसपास के फुटपाथ दुकानदारों की समस्या को लेकर शनिवार को झारखंड फुटपाथ दुकानदार संघ नगर प्रशासक संदीप सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

संघ के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने नगर प्रशासक से कहा कि निगम की कार्रवाई से फुटपाथ दुकानदारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। दुकानदारों के पास कोई रोजगार नहीं है।

संघ के अध्यक्ष ने नगर प्रशासक से फुटपाथ दुकानदारों को राहत देने का आग्रह किया। मौके पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों का दुकान फुटपाथ पर लगता था उन्हें डेली मार्केट के पास बुधिया बिल्डिंग, टैक्सी स्टैंड और अल्बर्ट एक्का चौक के पास रेलिंग के अंदर दुकान लगाने की अनुमति दी जाए।

साथ ही संघ ने वेंडर मार्केट बची दुकानों को आवंटित करने, अस्थाई वेंडिंग जोन बनाकर जगह देने की भी मांग की।

मौके पर नगर आयुक्त ने कहा जल्द ही फुटपाथ दुकानदारों की समस्याओं को दूर किया जाएगा। ताकि, फुटपाथ दुकानदार अपनी जीविका चला सकें। मौके पर झारखंड फुटपाथ दुकानदार संघ के अजीत नायक, अकबर कुरैशी सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर