फोर लेन में चौड़ीकरण होगा जनपद बाराबंकी में इटौंजा महोना-कुम्हरावा-कुर्सी-देवां-चिनहट मार्ग
- Admin Admin
- Apr 26, 2025

बाराबंकी, 26 अप्रैल (हि.स.)। जनपद बाराबंकी में इटौंजा महोना-कुम्हरावा-कुर्सी-देवां-चिनहट मार्ग अब 02 लेन से 04 लेन बन सकेगा। इसके लिये शासन से चार अरब अरसठ करोड अडतालिस लाख पैसंठ हजार का प्रस्ताव भी मंजूर हो गया है। बाराबंकी में इटौंजा महोना-कुम्हरावा-कुर्सी-देवां-चिनहट
(प्रा०जि०मा०-88सी) के चैनेज 18.500 से चौनेज 45.850 में 02 लेन से 04 लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 27.350 किमी0) की सम्पूर्ण परियोजना एवं उक्त कार्य की व्यय वित्त समिति द्वारा अनुमोदित लागत रू0 46848.65 लाख (रू० चार अरब अरसठ करोड अडतालिस लाख पैसंठ हजार मात्र) के व्यय के प्रस्ताव पर मा० मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। यह मार्ग लखनऊ-कुर्सी-महमूदाबाद मार्ग (एस0एच0-172) के किमी0 26 से निकलकर कर देवां होते हुए चिनहट तक जाता है। इस मार्ग पर कुर्सी एवं माती औद्योगिक क्षेत्र व टाटा मोटर्स तथा अन्य औद्योगिक क्षेत्र स्थित है। यह मार्ग किमी0 45 में किसान पथ को क्रास करता है। मार्ग कुर्सी, माती व चिनहट औद्योगिक क्षेत्र को जोडने वाला अति महत्व पूर्ण मार्ग है।
इस मार्ग पर पड़ने वाले कुर्सी, बेहडपुरवा, मित्तई, खेवली, भिटौली, देवां, सिपहिया, गोपालपुर, गुरगुज, बेलहा, करौंदा, ग्वारी, खेवली, शाहपुर, गौरिया, मैनाहार, कैथी, सरैय्या, सरकौना, बरेठी, तिन्दोला, दुन्दपुरवा, नगर, खजूरगांव, भडरिया, रानीगंज, पहाडपुर, हडौरी, बस्ती, माती आदि ग्रामों की क्षेत्रिय जनता एवं आस-पास के लोगों व माती औद्योगिक क्षेत्र, टाटा मोटर्स तथा अन्य औद्योगिक क्षेत्र को आवागमन सुगम होगा एवं आर्थिक विकास तीव्र गति से होगा। इस मार्ग के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण हो जाने से जनपद-बाराबंकी का कुर्सी एवं देवां क्षेत्र जनपद-लखनऊ से 4 लेन मार्ग से जुड जायेगा। निकटवर्ती शहर सीतापुर व बहराइच जाने हेतु 04 लेन चौडाई का मार्ग उपलब्ध होगा, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक, धार्मिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास होगा तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होगें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी