खाटूश्यामजी मेले में पहली बार पुलिस की टुकड़ियां पैदल ही करेगी गश्त
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
सीकर, 19 जनवरी (हि.स.)। खाटू्श्यामजी मेला 28 फरवरी 2025 से शुरू होगा और 11 मार्च 2025 तक चलेगा। खाटू मेले की तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारी सतर्क हैं और लगातार मेला कमेटी और श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं।
गत वर्ष के खाटू मेले की तुलना में इस बार व्यवस्थाओं में काफी बदलाव किया जा रहा है।
एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि नववर्ष पर श्याम बाबा के दर्शनों के लिए हमने विशेष व्यवस्था की थी। उसी तर्ज पर मेले के दौरान भी वीआईपी दर्शन बंद किए जाएंगे। इस बार मेले के दौरान पैदल मोबाइल पार्टियां भी बनाई जाएगी।
खाटूश्यामजी क्षेत्र काे करीब 13 से अधिक सेक्टरों में बांटकर एएसआई, एसआई सहित पुलिसकर्मियों की पैदल मोबाइल पार्टियां तैनात की जाएगी जिससे भक्तजनों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो। वीआईपी दर्शन बंद किए जाएंगे। मेले की तैयारियों को लेकर सभी अधिकारियों से जल्द ही बैठक की जाएगी।
एडिशनल एसपी गजेंद्रसिंह जोधा ने बताया कि खाटूश्यामजी मेले में नववर्ष की तर्ज पर इस बार भी श्याम बाबा के दर्शनों के बाद निकलने वाली तीन निकासी को निर्बाध रूप से चलाया जाएगा। इनमें कबूतर चौक, गुवाड़ चौक व खानपुर धर्मशाला से श्रद्धालुओं को निकाला जाएगा।
श्रद्धालुओं के निकलने वाले रास्ते से कोई भी व्यक्ति, वाहन या श्रद्धालु विपरित दिशा में नहीं जा सकेगा, इसको लेकर सख्ती बरती जाएगी। भीड़ नियंत्रण और यातायात नियमों को लेकर पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा।
दशमी, एकादशी व द्वादशी पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से पहले ही जिगजैग शुरू कर दिया जाएगा। 52 बीघा जिगजैग में श्रद्धालुओं के लिए इस बार अलग व्यवस्था की जाएगी। दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए भी दर्शनों की विशेष व्यवस्था की जाएगी और कार्यकर्ता व पुलिसकर्मियों को उनकी देखभाल व दर्शनों की व्यवस्था के लिए लगाया जाएगा।
बाबा के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी चारों मुख्य रास्तों पर अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। मेला कमेटी व नगर पालिका से पार्किंग एरिया बढ़ाने पर भी चर्चा कर रहे हैं, जिससे वाहनों का जमावड़ा सड़क पर नहीं हो और सहूलियत से पार्किंग की जा सके। खाटूश्यामजी कस्बे में रहने वाले स्थानीय निवासियों को समस्या नहीं हो, इसको लेकर भी मेला कमेटी में बात की जाएगी। मार्ग में हो रहे अस्थायी अतिक्रमण हटाने को लेकर भी अधिकारियों से बात की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित