दरंग (असम), 03 जनवरी (हि.स.)। शुक्रवार से दरंग जिले के निवासी पानी की आपूर्ति से वंचित रहेंगे। जलमित्रों द्वारा कार्य बहिष्कार के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
आज से अनिश्चितकालीन अवधि के लिए जलजीवन योजना के तहत कार्यरत जलमित्रों ने पानी देने से इंकार कर दिया है। जलमित्रों ने लंबे समय से जारी अपनी मांगों को लेकर यह कार्य बहिष्कार कार्यक्रम आयोजित किया है। जलमित्रों ने सरकार से स्थायी कर्मचारी के रूप में जनस्वास्थ्य तकनीकी विभाग में नियुक्ति देने, मानक के अनुसार मजदूरी प्रदान करने और अन्य विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश