फारबिसगंज के आदित्य ने दिल्ली में राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
- Admin Admin
- Jan 14, 2025
अररिया, 14 जनवरी(हि.स.)।
दो दिवसीय राष्ट्रीय शोतोकान कराटे चैंपियनशिप का आयोजन तालकटोरा इंदौर स्टेडियम दिल्ली में 12 और 13 जनवरी को किया गया। जिसमें फारबिसगंज के रिटायर्ड ऊपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वशिष्ठ प्रसाद सिंह माता किरण देवी के लाल आदित्य ठाकुर ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने जिला का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
रेंशी संजीव गुप्ता एवं रमेश सैनी ने पदक देकर सम्मानित किया। मौके पर टीएमएए-शोतोकान भारत शाखा के संचालक हांशी टाइगर नसीम खान एवं अररिया जिला कराटे एसोसिएशन के रेंशी शमसाद अंसारी मौजूद थे।जिन्होंने आदित्य के कामयाबी पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
आदित्य ठाकुर के इस कामयाबी पर खेलप्रेमी तमाल सेन,फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा, एएसपी, रामपुकार सिंह,एसडीएम शैलजा पांडे,डीसीएलआर अमित कुमार ने बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर