नशा मुक्ति को लेकर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता कार्यक्रम के साथ रैली

अररिया, 17 फरवरी(हि.स.)।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की फारबिसगंज इकाई की ओर से सोमवार को ग्रामीण इलाकों में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम के साथ रैली निकाली गई।

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत फारबिसगंज के हरिपुर, परवाहा, टेढ़ी मुसहरी,रामपुर बसगड़ा,अक्षरा आदि गांवों में ओम शांति केन्द्र की संचालिका बी.के.रुक्मा दीदी के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम और रैली निकाला गया।जिसमे ॐ शांति केन्द्र से जुड़े लोगों के साथ स्थानीय ग्रामीण पुरुष और महिलाओं के साथ बच्चों ने भाग लिया।

मौके पर ओम शांति केन्द्र की संचालिका बी.के.रुक्मा दीदी ने कहा कि नशा का संगत होता है।सकारात्मक ज्ञान और राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से नशा के लत से मुक्ति पाई जा सकती है।उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में तम्बाकू,खैनी,गुटखा,सिगरेट ,खैनी,बीडी और शराब जैसे नशीले पदार्थों का सेवन बच्चे से लेकर बड़ों तक कर रहे हैं।

उन्होंने ग्रामीणों से नशा का सेवन नहीं करने को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से अपने मन को मजबूत और शक्तियों को बढ़ाकर नशे से मुक्ति पाई जा सकती है।उन्होंने नशे से होने वाले शारीरिक नुकसान और बीमारियों से ग्रामीणों को अवगत कराया।

अभियान में स्थानीय ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और लोगों से नशा मुक्ति को लेकर अपील की।मौके पर केन्द्र की संचालिका बी.के.रुक्मा देवी,मीरा दीदी,इंदु दीदी,आदित्य भाई सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर