प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पानीपत से जाएंगे कार्यकर्ता

पानीपत, 9 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बुधवार काे पानीपत इसराना स्थित एनसी मेडिकल कॉलेज में सदस्यता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार और यमुनानगर में कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। पंवार ने कहा कि कार्यकर्ताओं के प्रयास से बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है।

केंद्र सरकार के प्रयासों से हरियाणा में परिवहन का बेहतर ढांचा तैयार हुआ है, इससे अन्य देशों के व्यापारी यहां निवेश कर रहे हैं। स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। सरकार की नई योजना के तहत शहरों में 30 गज, महाग्राम में 50 गज और गांवों में 100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। इन पर होने वाला ढाई लाख रुपए तक का खर्च सरकार वहन करेगी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में 1 हजार गांवों को प्राथमिकता पर रखा गया है। इन गांवों में पहले साल विकास कार्य कराए जाएंगे। हर गांव में स्ट्रीट लाइट, फिरनी, चौपाल और श्मशान घाट की सुविधाएं दी जाएंगी। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, जिला महामंत्री रोशन लाल मोहल्ला और कार्यक्रम आयोजक समुंदर सिंह जागलान मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर