अररिया, 12 अक्टूबर (हि.स.)।
फारबिसगंज के सार्वजनिक रेणु पुस्तकालय में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक रविवार को हुई।
बैठक में पूर्णिया अररिया के विभाग प्रमुख प्रो. एम.पी. सिंह ने कहा कि अभाविप द्वारा स्थापना काल से ही प्रत्येक आम चुनाव में युवा मतदाता को प्रेरित करने हेतु युवा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है। इस वर्ष भी विधानसभा चुनाव को लेकर संपूर्ण जिले में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
जिले के प्रत्येक इकाई के कार्यकर्ताओ के द्वारा जोर-शोर मतदाता जागरुकता अभियान चला कर अधिक से अधिक युवा मतदाता मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा।वहीं जिला संयोजक शिवम साह ने कहा कि मतदाता अभियान के लिए 15 अक्टूबर को विद्या मंदिर में युवा मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में संपूर्ण जिला के कार्यकर्ता भाग लेंगे।
बैठक में शामिल अररिया के जिला सह संयोजक अंकित सिन्हा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आकाश श्रीवास्तव, नगर सह मंत्री अनिकेत गुप्ता, मनीष कुमार, संतोष झा आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



