महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशनों पर पुख्ता इंतजाम

कटिहार, 16 फरवरी। कटिहार रेल मंडल अंतर्गत महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशनो पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रेल प्रशासन द्वारा नियमित ट्रेनों के अलावा जोगबनी, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी सहित एन एफ रेल से कई कुंभ स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई हैं।

कटिहार रेलमंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने रविवार शाम बताया कि कटिहार रेल मंडल में यात्रियों की सुरक्षित यात्रा और समुचित सुविधा मुहैय्या करना शुरू से ही उनकी पहली प्राथमिकता रही है। इसके लिए रेलकर्मियों को स्टेशन पर अलर्ट होकर ड्यूटी करने के सख्त निर्देश दिया गया है।

रेल मंडल में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। स्टेशन पर साफ सफाई व्यस्था और यात्रियों की सुविधा की स्थिति की जायजा के लिए रेल अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है। इसके अलावा रेल मंडल में यात्रियों को जागरूक करने हेतु स्टेशन पर उद्घोषणा के अलावा सुरक्षा के अधिकारियों द्वारा स्टेशन पर अपनी टीम के साथ घूम-घूम कर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर