आईएमए के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मंटू ठाकुर के निधन पर शोकसभा का आयोजन

अररिया,23 अप्रैल(हि.स.)।

फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित लायंस चिल्ड्रेन पार्क में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के फारबिसगंज शाखा की ओर से प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ महेश्वरानंद ठाकुर उर्फ मंटू ठाकुर के निधन पर बुधवार को शोकसभा का आयोजन किया गया।

शोकसभा की अध्यक्षता आईएमए के स्थानीय शाखा अध्यक्ष डॉ अतहर ने की। मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित चिकित्सकों ने डॉ मंटू ठाकुर के तस्वीर पर पुष्प अर्पण और माल्यार्पण किया।निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मौजूद चिकित्सकों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मौके पर मौजूद डॉ अजय कुमार सिंह और डॉ हरिकिशोर सिंह ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पटना सचिवालय में नियुक्त एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के फिजिशियन रहे डॉ मंटू ठाकुर ने उस समय संसाधनों की कमी के बावजूद क्लिनिकल डायग्नोसिस के मदद से जिले ही नहीं प्रदेश और नेपाल में भी चिकित्सीय सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई।

बड़े राजघराने से ताल्लुकात रखने के बावजूद पटना में अपनी प्रैक्टिस को छोड़कर फारबिसगंज जैसे शहरों में अपनी एक अलग मुकाम हासिल किया था। जबकि उस समय जांच आदि की सुविधा नहीं थी,बावजूद क्लिनिकल डायग्नोसिस के बदौलत बिना जांच के टीबी जैसे बीमारियों के साथ अन्य असाध्य बीमारियों के स्पेशलिस्ट थे। लगभग दो दशक तक फारबिसगंज और अररिया के आईएमए के अध्यक्ष पद पर आसीन रहते हुए चिकित्सकों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए,जिनके लिए चिकित्सकों का समूह हमेशा कृतज्ञ रहेगा।

शोकसभा में श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सीताराम साह,डॉ मो. अतहर,पूर्व सिविल सर्जन डॉ बीके ठाकुर,डॉ हरिकिशोर सिंह,डॉ अजय कुमार सिंह,डॉ रेशमा रजा,डॉ तरुण कुमार सिंह,डॉ पीके केसरी,डॉ सैकत तरफदार,डॉ बीपी भगत,डॉ नीलेश प्रधान,डॉ मो. एमके अली,डॉ के.एन. झा,डॉ दिलीप कुमार झा,डॉ संजीव कुमार सिंह,डॉ आनंद कुमार सिंह,डॉ सुमित केसरी,डॉ संतोष भगत,डॉ संदीप आनंद सहित आईएमए से जुड़े अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर