स्काउट गाइड ने मॉकड्रिल कर युद्ध के दौरान आपातकालीन सेवा के लिए लोगों को किया प्रेरित
- Admin Admin
- May 11, 2025

अररिया, 11 मई(हि.स.)।
बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के मुख्य आयुक्त रामकुमार सिंह के निर्देश पर रविवार को फारबिसगंज के प्लस टू ली एकेडमी खेल मैदान में मॉकड्रिल कर आपातकालीन सेवा को लेकर प्रेरित किया। आपातकालीन स्थिति में होने वाले कार्य को लेकर मॉकड्रिल जिला संगठन आयुक्त स्काउट अररिया सह संयुक्त राज्य सचिव बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में किया गया।
इस दौरान बैजनाथ प्रसाद ने स्काउट गाइड को बताया कि आपातकालीन की स्थिति में दो प्रकार के सायरन बजाए जाते हैं।पहले सायरन जो तेज आवाज का होता है। जिसका अर्थ है कि आपात स्थिति उत्पन्न की घटना होने वाली है, जिससे बचाव के लिए सर्वप्रथम सभी को जमीन पर लेट जाना चाहिए या आसपास में रखें टेबल आदि के नीचे चले जाना चाहिए या किसी सुरक्षित स्थान पर जाकर अपना बचाव करना चाहिए। दूसरा सायरन कम आवाज की आती है जिसमें बाहर आकर बाहरी स्थिति को देखते हुए अपने कर्तव्य का पालन करना प्राथमिक चिकित्सा,अग्नि सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, खाद्य वितरण, आश्रय प्रबंधन, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की सहायता, अफवाह से बचाव, पीड़ितों विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को भावनात्मक समर्थन प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करना आदि है। इस पर बैजनाथ प्रसाद ने बच्चों का एक प्रयोगात्मक मॉकड्रिल भी करवाया।
इस मौके पर स्काउट मास्टर मोहम्मद शाहिद आलम, मोहम्मद सबदुल, दीपक कुमार ठाकुर के साथ स्काउट अंश कुमार, विशाल कुमार, मो कबीर, सोनू कुमार, अखिलेश कुमार, अजय कुमार, सूरज कुमार, कुंदन कुमार, शिवम वर्मा, रवि किशन कुमार, अजय कुमार, प्रियांशु कुमार, सुफियान, गाइड निशा कुमारी, रूपा कुमारी, कुसुम कुमारी की सक्रिय भूमिका रही।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर