फारबिसगंज विधायक ने काली मेला रोड में सीताधार में पुल निर्माण की मांग उठाई सदन में

अररिया 19 मार्च(हि.स.)।

फारबिसगंज नगर परिषद के काली मेला रोड स्थित सीताधार नदी पर क्षतिग्रस्त पुल निर्माण की मांग बुधवार को सदन में उठाई गई।विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने विधानसभा में अपने तारांकित प्रश्न में सीताधार नदी पर बने क्षतिग्रस्त पुल पर ध्यान आकृष्ट करते हुए उसके नवनिर्माण को आवश्यकता करार दिया।

शून्यकाल के दौरान सैफगंज पंचायत के शंकरपुर शिव मंदिर को पर्यटक स्थल घोषित कर विकसित करने की मांग भी सदन में की गई।साथ ही विधायक ने मझुआ पंचायत के चौरा परवाहा से अम्हारा, बोचाभाग होते हुए लडूबा हल्हलिया तक महिषाकोल माइनर पर सड़क निर्माण,औराही पश्चिम पंचायत के दुलारदय धार में ब्राह्मस्थान के समीप वार्ड 13 में पुल निर्माण की भी मांग सदन में रखी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर