फारबिसगंज विधायक ने उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की
- Admin Admin
- Oct 26, 2024
अररिया, 26 अक्टूबर(हि.स.)।
सांसद प्रदीप सिंह के बयान के बाद जिले में हुए उपद्रव को लेकर फारबिसगंज भाजपा विधायक सांसद के पक्ष में सामने आए हैं।फारबिसगंज विधायक ने सांसद के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की बात करते हुए बयान के आड़ में उपद्रव फैलाने की कोशिश करने वालों को चिन्हित कर विधायक ने कार्रवाई की मांग की।
विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने कहा कि अररिया में कुछ लोगों द्वारा ओछी राजनीति करना चाह रहे हैं,जिनकी मंशा कभी पूरी नहीं होगी।
एनएच जाम कर प्रदर्शन करने वाले लोगों की जांच कर प्रशासन एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के आवास पर अवैध हथियार से लैस होकर जो व्यक्ति को पकड़ा गया है उस की क्या मंशा थी प्रशासन इस बात की जानकारी लोगों को दें।श्री केसरी ने घटना की निंदा करते हुए कहा जानलेवा हमला की सोच समझी साजिश की नियत से घुसने के क्रम में सांसद के सुरक्षा गार्ड के द्वारा जांच के क्रम में पकड़े जाने के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
केसरी ने घटना की जांच करा कर दोषी पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने जिस प्रकार से अब विदेशों से सांसद जी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है प्रशासन को ऐसे लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर