मरिया परमान नदी पर निर्माणाधीन पुल का विधायक ने किया औचक निरीक्षण
- Admin Admin
- Jun 22, 2025

अररिया, 22 जून(हि.स.)।
फारबिसगंज विहायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने मरिया परमान नदी पर कोठीहाट किसान चौक पथ में निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पुल का निरीक्षण किया।उन्होंने चल रहे निर्माण कार्य और मटेरियल की भी जांच की और निर्माण कार्य में लगे एजेंसी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।विधायक विद्यासागर केशरी ने बरसात से पूर्व गुणवत्तापूर्ण कार्य संपन्न करने का दिशा निर्देश दिया।
मौके पर विधायक ने कहा कि इलाके के लोगों की पुल निर्माण की मांग वर्षों से थी।पुल निर्माण को लेकर उनके सार्थक पहल के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ है और इस पुल के निर्माण से दर्जनों गांव के ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी।उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य को लेकर पुल निर्माण कार्य में लगे एजेंसी को बरसात से पहले गुणवत्तापूर्ण पुल निर्माण का निर्देश दिया गया है। विधायक के साथ भाजपा नेता मनोज झा और अन्य ग्रामीणों के साथ निर्माण कार्य में लगे एजेंसी के कर्मचारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर