लूटकांड के पीड़ित व्यवसायी से विधायक ने भेंटकर ली घटना को जानकारी
- Admin Admin
- Nov 21, 2025
अररिया, 21 नवम्बर(हि.स.)।
फारबिसगंज के दीनदयाल चौक पर गुरुवार की शाम किराना के थोक कारोबारी सुरेन्द्र कन्नौजिया से हुए लूटकांड मामले की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को नव निर्वाचित विधायक मनोज विश्वास पटना से फारबिसगंज पहुंचे और पीड़ित व्यवसायी के प्रतिष्ठान में जाकर उनसे मुलाकात की।
विधायक मनोज विश्वास ने व्यवसायी से घटना की पूरी जानकारी ली और एसपी समेत थानाध्यक्ष से मामले को लेकर बातचीत की।जिसके बाद फारबिसगंज थाना से घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के साथ उन्होंने बातचीत की और मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रगति रिपोर्ट ली।उन्होंने पुलिस अधिकारियों को दो से तीन दिनों में अपराधियों की शिनाख्त कर उसे जेल की सलाखों में डालने का निर्देश दिया।
मौके पर विधायक मनोज विश्वास ने कहा कि गुरुवार शाम को वे पटना में थे और जब उन्हें घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत एसपी डीएसपी सहित थानेदार से मामले पर बातचीत की और जल्द से जल्द अपराधियों की शिनाख्त की बाद उन्हें गिरफ्तार करने को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि फारबिसगंज के व्यवसायियों को साथ हैं और अपराध और अपराधियों को लेकर किसी तरह का समझौता करने वालों में से नहीं हैं।उन्होंने कहा कि दीनदयाल चौक पर शाम को हमेशा पुलिस की गाड़ी और बल मौजूद रहती है और घटना के दिन भी वहां मौजूद थी।जैसे ही पुलिस गाड़ी और बल हटती है,घटना घटित होती है और यह एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।उन्होंने पुलिस के इकबाल पर भी सवाल सृजित किया।
विधायक के साथ यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव करण कुमार पप्पू,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ईरशाद सिद्दीकी,मुखिया कलानंद विराजी समेत अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



