मोतिहारी में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित रौनक को मिले स्पेनी माता-पिता

-जिलाधिकारी ने बच्चे को भावी माता-पिता को सौपा

पूर्वी चंपारण,10 जनवरी (हि.स.)।जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान में पल रहे बालक रौनक(काल्पनिक नाम) को भावी स्पेनी माता-पिता मिल गये है। 12 माह के रौनक को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने संस्थान में आयोजित एक समारोह के दौरान भावी दत्तक माता-पिता को सौंपा।उल्लेखनीय है,कि बालक के भावी माता-पिता स्पेन के नागरिक है,और प्राइवेट जॉब करते हैं।

इस अवसर पर सहायक निदेशक,जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान के कर्मीगण उपस्थित थे।बता दे कि रौनक इस वर्ष का यह पहला बच्चा है, जिसे दतकग्रहण हेतु सौंपा गया। वर्तमान में 0-6 वर्ष के आयुवर्ग के 08 शिशु मोतिहारी विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान में आवासित हैं।

मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि दत्तकग्रहण हेतु इच्छुक कोई भी दंपति केन्द्रीय दतकग्रहण संसाधन प्राधिकरण के पोर्टल http:/cara.wcd.gov.in पर अपना निबंधन कराकर बच्चा गोद ले सकता है। केन्द्रीय दतकग्रहण संसाधन प्राधिकरण भारत सरकार अन्तर्गत देशीय एवं अन्तर्देशीय सभी प्रकार के गोद लेने की प्रक्रिया का अनुश्रवण हेतु नामित संस्था है, जिसके देख-रेख में दतकग्रहण की प्रक्रिया जिला स्तर पर विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान एवं जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा पूर्ण की जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर