विधायक ने बिजली से संबंधित समस्याओं के निराकरण को लेकर विभागीय अधिकारी और उपभोक्ताओं के साथ की बैठक

अररिया,09 जनवरी(हि.स.)।

फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बिजली से संबंधित समस्याओं के निराकरण को लेकर गुरुवार को जनसंपर्क कार्यालय में बैठक की। जिसमें बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली से जुड़े समस्याओं को विधायक समेत विभागीय अधिकारियों को बताया।

बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर विभाग के असंवेदनशील रवैया को लेकर उपभोक्ताओं ने अपनी शिकायत दर्ज कराई।जिस पर विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने अधिकारियों को जर्जर तारों को यथाशीघ्र बदलने,किसानों को कृषि फीडर से जोड़ बिजली कनेक्शन देने,गलत बिजली बिल में जांचोपरांत सुधार करने,खराब ट्रांसफार्मर को 48 घंटे में बदलने,खुली बिजली तारों पर कवर लगाने,किसानों के खेत तक बिजली पोल पहुंचाने,विद्युत ट्रांसफार्मर के तेल चुराने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने सहित कई अन्य मामलों पर दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में भाजपा नेता मनोज झा,विद्युत कार्यपालक अभियंता बिभाष कुमार, सहायक विद्युत अभियंता कोमल कुमारी, कनीय विद्युत अभियंता कैलास कुमार, वैष्णव एजेंसी इदल सिंह, विद्युत कर्मी रंजीत कुमार, बिपिन झा,मंडल अध्यक्ष बिपिन मेहता, जीतेन्द्र साह ,राजेंद्र झा,अरविंद साह, भाजपा नेता राजनन्दन यादव, दिलीप पटेल, संजीव दास, मिंटू भगत, प्रसन्नजीत चौधरी,अखिलेश बहरदार, सत्यनारायण बहरदार,मदन गुप्ता, दिलीप साह, कुंदन भगत एवं अमित निराला सहित सैकड़ो विद्युत उपभोक्ता उपस्थित रहे |

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर