मीरगंज में परमान नदी पर बने पुल और एप्रोच पथ का विधायक ने लिया जायजा
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
अररिया,04 जनवरी(हि.स.)।
भारत-नेपाल को जोड़ने वाली प्रमुख मीरगंज में परमान नदी पर बने पुल और एप्रोच पथ का शनिवार को फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी ने जायजा लिया और एप्रोच पथ निर्माण कार्य में लगे एजेंसी को शीघ्र एप्रोच पथ निर्माण का कार्य फाइनल कर देने विभाग को हैंड ओवर करने का निर्देश दिया।
विधायक ने निर्माण कार्य में लगे संवेदक और एजेंसी को कई अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मामले को लेकर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी ने कहा कि मीरगंज पुल निर्माण के बाद एप्रोच पथ का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है।उन्होंने बताया कि एक जनवरी को ही पुल का उद्घाटन किया जाना था और पुराने पुल को तोड़ा जाना था।ताकि यातायात बहाल हो सके।उन्होंने बताया कि भूधारियों का मामला सुलझा दिए जाने का दावा किया। विधायक ने मामले में डीएलओ को भी निर्देश दिया गया है।उन्होंने शीघ्र ही पुल का उद्घाटन कर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने को जरूरत करार दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर