पानी में डूबने से बचाव को लेकर किया गया जागरूक

अररिया 28 जून(हि.स.)।

फारबिसगंज के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में सुरक्षित शनिवार के तहत स्कूली बच्चों को हजार्ड हंट एवं पानी में डूबने से बचाव को लेकर जागरूक किया गया।

बरसात के दिनों में नदी नालों सहित खेतों में पानी आ जाने और बाढ़ को लेकर बच्चों को पानी में डूबने से बचाव को लेकर जागरूक किया गया।फोकल शिक्षक रंजीत कुमार मंडल ने बच्चों को हजार्ड हंट को लेकर जानकारी दी। हजार्ड हंट को लेकर उन्होंने बच्चों को बताया कि हजार्ड हंट का मतलब खतरों की पहचान करना और उन्हें कम करने के लिए काम करना है।

यह एक सुरक्षा जागरूकता अभियान है, जो कार्यस्थल या किसी भी स्थान पर खतरों की पहचान करने और उन्हें दूर करने के लिए किया जाता है। हजार्ड हंट में, लोग विभिन्न प्रकार के खतरों की पहचान करते हैं, जैसे कि ढीली तार, गीली फर्श, या अवांछित उपकरण।

तत्पश्चात शिक्षक अभिभावक गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन ने अभिभावक से बच्चों को शत प्रतिशत विद्यालय भेजने का आग्रह किया। वहीं नवपद स्थापित शिक्षकों ने बच्चों की उपस्थिती बढ़ने से मिलने वाली सरकारी लाभ के बारे में बताया। वहीं ग्रामीणों ने पूर्व से पदस्थापित शिक्षक रिंकू पासवान के स्थानांतरण पर दुख व्यक्त किया एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

कार्यक्रम को मारवाड़ी मुर्मू, बेटका मुर्मू, लुखी देवी, सुशीला देवी, ममता देवी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में दर्जनों ग्रामीण सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर