प्रशासन ने  त्यौहार में डीजे न बजाने की दी सख्त हिदायत

अररिया 01 फरवरी(हि.स.)। सरस्वती पूजा सहित किसी भी पर्व-त्यौहार में डीजे नहीं बजेगा। नियम का पालन नहीं करने वाले डीजे संचालकों पर विधि सम्मत कारवाई करने के साथ-साथ डीजे सहित प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया जाएगा। इस संबंध में न्यायालय के निर्देश का अनुपालन जरूरी है। उक्त बातें फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय के सभा कक्ष में डीजे संचालकों की एक विशेष बैठक में एसडीओ शैलजा पांडेय व डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने कही।

डीजे संचालकों की बैठक में न्यायालय के ध्वनि प्रदूषण के नियमन एवं नियंत्रण कानून के तहत जारी निर्देश के आलोक में आवश्यक जानकारी दी। बैठक में डीजे बजाने के संबंध में कड़ी चेतावनी दी गई। साफ तौर पर कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति या डीजे संचालक के पूजा के दौरान डीजे बजाने का प्रयास किया तो अविलंब कारवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बैठक में पूजा के अलावा विसर्जन जुलूस में भी डीजे नहीं बजाने को लेकर साफ तौर पर निर्देशित किया। वहीं पूजा समितियों को डीजे नहीं देने के साथ ही किसी भी पर्व त्यौहार में डीजे के प्रयोग किसी भी परिस्थिति में नहीं किए जाने की सख्त चेतावनी दी।

एसडीओ ने पूजा के दौरान सिर्फ लाउडस्पीकर बजाने के साथ ही इसके लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य बताया। वहीं बैठक में मौजूद डीजे संचालकों ने इस निर्णय को स्वीकारते हुए कहा कि वे किसी भी परिस्थिति में सरस्वती पूजा के दौरान डीजे नहीं बजाएंगे। बैठक में संचालकों से बॉन्ड भराया गया। खास बात कि बैठक में पूजा के मद्देनजर कुछ विद्यालयों द्वारा डीजे बजाए जाने को लेकर अग्रिम राशि प्राप्त करने की जानकारी दी। जिसके बाद एसडीओ ने ऐसे लोगों के खिलाफ कारवाई की बात कही।

बैठक में एसडीओ,डीएसपी थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह,रंजन कुमार, कुमार जन्मेजय के अलावा डीजे संचालकों में बबलू कुमार,संजय कुमार,सूरज कुमार, सुरेश महतो,भोला बिहारी,विकास शर्मा, बिनोद थनदार,प्रीतम कुमार,अमित कुमार, संतोष कुमार साह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर