विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में आसानी से कर सकेंगे निवेश: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में सेंसेक्स फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स का शुभारंभ अवसर पर मौजूद लोग।

गिफ्ट सिटी में सेंसेक्स फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स का शुभारंभ

गांधीनगर, 3 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी) में बेल रिंगिंग समारोह के साथ इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (इंडिया आईएनएक्स) के सेंसेक्स फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) कॉन्ट्रैक्ट्स ऑपरेशंस का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि वित्तीय नवाचार के क्षेत्र में लगातार अग्रणी रहे इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज की इस नई लॉन्चिंग से वैश्विक निवेशकों को भारतीय बाजार में निवेश करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि इंडिया आईएनएक्स पर अमेरिकी डॉलर आधारित सेंसेक्स फ्यूचर एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स की शुरुआत एक महत्वपूर्ण कदम है। इतना ही नहीं, यह कदम भारतीय वित्तीय बाजारों को वैश्विक निवेश व्यवस्था के साथ और अधिक निकटता से जुड़ने का अवसर भी प्रदान करता है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गिफ्ट सिटी में लगातार जुड़ रहे नए आयामों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरगामी विजन से कार्यरत हुई गिफ्ट सिटी आज दुनिया भर में फिनटेक (वित्तीय प्रौद्योगिकी) के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गिफ्ट सिटी में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) और बुलियन एक्सचेंज (आईआईबीएक्स) सफलतापूर्वक संचालित हैं। इसके अलावा, इंश्योरेंस, एसेट मैनेजमेंट और कैपिटल मार्केट सर्विसेज का भी संचालन हो रहा है।

पटेल ने यह भी कहा कि गिफ्ट सिटी अनेक छोटी-बड़ी फिनटेक कंपनियों के साथ देश का फिनटेक होम बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है, जिसे यह नई शुरुआत और अधिक बल प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि हाल ही में पेश किए गए मोदी 3.0 सरकार के वर्ष 2025-26 के बजट में गिफ्ट सिटी स्थित अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) में संचालित वित्तीय संस्थानों के लिए छूट, कटौती और स्थानांतरण के लिए किए गए प्रावधानों के फलस्वरूप आईएफएससी में फाइनेंशियल इकोसिस्टम ज्यादा मजबूत होगा। इसके साथ ही गिफ्ट सिटी की वैश्विक पहचान भी और अधिक सुदृढ़ होगी।

इस अवसर पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदररामन राममूर्ति ने मुख्य भाषण दिया। इंडिया आईएनएक्स के एमडी और सीईओ विजय कृष्णमूर्ति ने स्वागत भाषण में लॉन्चिंग अवसर की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर गिफ्ट सिटी के एमडी तपन रे और फिनटेक, इनोवेशन, फाइनेंस तथा बैंकिंग सेक्टर के अग्रणी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर