शॉर्ट सर्किट से जंगल में लगी आग, 60 हेक्टेयर जंगल जलकर हुआ राख

मीरजापुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। मीरजापुर-सोनभद्र मार्ग स्थित मड़िहान वनरेंज के कुनबियामार जंगल में मंगलवार अपराह्न तीन बजे विद्युत शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई। इससे करीब 60 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गया। धधकते जंगल को देखकर राहगीरों ने वन विभाग को तुरंत सूचना दी।

सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हरी टहनियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। हवा की घुमावदार दिशा के कारण आग तेजी से फैलती चली गई और विकराल रूप धारण कर लिया। इस आग में जंगल में स्थित बांस की कोठियां, इमारती लकड़ियां और औषधीय पौधे पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मीरजापुर-सोनभद्र मार्ग पर वाहनों का आवागमन दो घंटे के लिए रोकना पड़ा। जंगल में निवास करने वाले जंगली पशु और पक्षी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते रहे। इससे पूरे जंगल में दहशत का माहौल बन गया।

संसाधनों की कमी के कारण वनकर्मियों को आग बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आग लगने की खबर मिलते ही थाना प्रभारी प्रदीप सिंह अपनी पुलिस टीम और दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। घने जंगल की वजह से दमकल कर्मी केवल सड़क किनारे से ही आग बुझाने का प्रयास कर सके। घंटों की मशक्कत के बाद सड़क के दोनों किनारों की आग बुझाई गई, जिससे वाहनों का संचालन दोबारा शुरू हो सका।

इस भयंकर आग में वन क्षेत्र का देवरी, ददरी, बलुआ बिट, निर्माणाधीन विंध्य विश्वविद्यालय की चहारदीवारी के बगल से लेकर दाढ़ीराम वीट तक का हिस्सा प्रभावित हुआ। टहनियों से आग पर काबू पाने की कोशिशें नाकाम साबित हुईं। आग बुझाने के प्रयास में वन दरोगा संजय गुप्ता, देवी प्रसाद सोनकर, राजेंद्र प्रसाद, दीपक सिंह समेत दर्जनों वनकर्मी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर