केल्लर रेंज में जंगल की आग बुझाई गई: भारतीय सेना और वन अधिकारियों के संयुक्त प्रयास
- Admin Admin
- Dec 26, 2024
जम्मू,, 26 दिसंबर (हि.स.)। भद्रवाह के केल्लर रेंज में लगी विनाशकारी जंगल की आग को भारतीय सेना की 4RR ब्रावो कंपनी भल्ला और स्थानीय वन अधिकारियों के संयुक्त प्रयासों से सफलतापूर्वक बुझा दिया गया। इस ऑपरेशन की निगरानी डीएफओ भद्रवाह और सीएफ चेनाब श्री संदीप कुमार (आईएफएस) ने की।
आरओ केल्लर सुरेश जामवाल और उनकी टीम मौके पर मौजूद थी, जो आग पर काबू पाने के प्रयासों का समन्वय कर रही थी। भारतीय सेना की त्वरित प्रतिक्रिया और सहायता ने आग को और फैलने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जंगल की आग से पारिस्थितिकी तंत्र और आसपास के गांवों को व्यापक नुकसान पहुंचने की संभावना थी। हालांकि, भारतीय सेना और वन अधिकारियों के समय पर हस्तक्षेप के कारण आग पर काबू पा लिया गया और उसे बुझा दिया गया।
यह सफल ऑपरेशन प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में विभिन्न एजेंसियों के बीच सहयोग और समन्वय के महत्व को दर्शाता है। संकट के समय नागरिक प्रशासन को भारतीय सेना का समर्थन राष्ट्र की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता