अवंतीपोरा पुलिस ने पूरे पुलिस ज़िले में थाना दिवस का आयोजन किया

श्रीनगर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। जन संपर्क कार्यक्रम के एक भाग के रूप में अवंतीपोरा पुलिस ने अवंतीपोरा पुलिस ज़िले में थाना दिवस का आयोजन किया। बैठकों की अध्यक्षता संबंधित क्षेत्राधिकारियों ने की और संबंधित क्षेत्रों के विभिन्न संगठनों और गणमान्य व्यक्तियों ने इसमें भाग लिया।

इस अवसर पर, प्रतिभागियों ने जनहित के विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला और उन्हें आश्वासन दिया गया कि पुलिस से संबंधित उनकी वास्तविक शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा और नागरिक प्रशासन की शिकायतों का शीघ्र समाधान हेतु संबंधित विभागों के साथ मामला उठाया जाएगा।

थाना दिवस, जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा पुलिस और जनता के बीच की खाई को पाटने और आम जनता की शिकायतों को सुनने और उनका निवारण करने के लिए शुरू की गई एक पहल है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर