अलीपुरद्वार, 02 जनवरी (हि. स.)। जंगली हाथियों के हमले में एक वनकर्मी की मौत हो गई है। मृतक वनकर्मी का नाम मदन दीवान बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, जंगल भेजने के दौरान हाथी के हमले से एक वनकर्मी की मौत हुई है।
जिले के कालचीनी चाय बागान में गुरुवार सुबह से जंगली हाथियों का झुंड घूम रहा है। जंगली हाथियों के दल की सूचना पाकर विभिन्न रेंजों के वन अधिकारी और वनकर्मी मौके पर पहुंचे। जब वनकर्मियों ने हाथियों के दल को जंगल में भेजने का प्रयास कर रहे थे तभी मदन दीवान पर हाथियों के हमला कर दिया। जिससे मौके पर वनकर्मी की मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक जंगली हाथियों का झुंड अभी भी कालचीनी चाय बागानों के आसपास घूम रहा है। वनकर्मी मौके पर तैनात हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार