बाघ के हमले में वन विभाग का कर्मचारी घायल

सुंदरबन (दक्षिण 24 परगना), 10 फ़रवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के सुंदरबन टाइगर रिजर्व में सोमवार सुबह एक वन विभाग के कर्मी को रॉयल बंगाल टाइगर ने घायल कर दिया। यह घटना तब हुई जब वनकर्मी बाघ को अजलमारी के जंगल से वापस धकेलने की कोशिश कर रहे थे।

बाघ ने एक वनकर्मी को दबोच लिया, लेकिन अन्य वनकर्मियों ने लाठियों के साथ बाघ पर हमला कर उसे वापस जंगल की ओर भगाया। इस घटना को सीसीटीवी कैमरों ने रिकॉर्ड किया।

अनुमंडलीय वन अधिकारी निशा गोस्वामी ने बताया कि घायल वनकर्मी को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बेहतर इलाज के लिए उसे कोलकाता स्थानांतरित किया जाएगा। घायल वनकर्मी की हालत स्थिर है और वह होश में है। बाघ के हमले से उसके शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं।

इस घटना के बाद, बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग अतिरिक्त उपाय कर रहा है, जिसमें नॉयलन के जाल लगाना शामिल है। स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने और अपने मवेशियों को सुरक्षित रखने के लिए कहा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर