केदारनाथ विस उप चुनाव : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बोले- भाजपा पहले अपना उम्मीदवार लाए, कांग्रेस का उम्मीदवार तैयार है
- Admin Admin
- Oct 25, 2024
- छात्रसंघ चुनाव को लेकर राज्य सरकार पर बोला हमला, कहा- लोकतांत्रिक परंपरा पर किया कुठाराघात
देहरादून, 25 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा की चाल भांप रही कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव के उम्मीदवार को लेकर कहा कि भाजपा पहले अपना उम्मीदवार लाए, कांग्रेस का उम्मीदवार पहले से तैयार है। हरीश रावत ने विधायक प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को उत्तराखंड कांग्रेस का चतुर्भुज बताया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को देहरादून स्थित अपने निवास पर दीपावली से पहले उत्तराखंडी व्यंजन भोज का आयोजन किया। लोगों ने उत्तराखंडी पहाड़ी व्यंजन का जमकर लुत्फ उठाया। पूर्व मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के माहौल को लेकर सरकार को जमकर घेरा और कहा कि जब सरकार ही न्याय नहीं करेगी और व्यवस्था नहीं देखेगी तो संविधान व न्याय व्यवस्था समाप्त हो जाएगा। छात्रसंघ चुनाव को लेकर भी राज्य सरकार पर हमला बोला और कहा कि राज्य सरकार ने सुनियोजित षड्यंत्र के तहत छात्रसंघ चुनाव टाला है और लोकतांत्रिक परंपरा पर कुठाराघात किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण