पूर्व मुख्यमंत्री निशंक की बेटी अरुषि से 4 करोड़ की ठगी, दो फिल्म प्रोड्यूसर्स पर मुकदमा दर्ज

देहरादून, 8 फरवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी, अभिनेत्री और निर्माता अरुषि निशंक से 4 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। देहरादून कोतवाली पुलिस ने इस संबंध में मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसर्स, मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देहरादून शहर कोतवाली में पंजीकृत तहरीर में बताया गया है कि आरुषि निशंक को फिल्म में मुख्य भूमिका देने के साथ ही लाभ का लालच दिया गया। प्रोड्यूसर्स मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला ने फिल्म में मुख्य भूमिका में आरुषि को निभाने के लिए ऑफर दिया। शर्त रखी कि उन्हें पांच करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट के बाद 20 प्रतिशत का फिल्म में हिस्सा मिलेगा। यदि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई या वे संतुष्ट नहीं हुईं तो उन्हें 15 प्रतिशत ब्याज के साथ धनराशि वापस कर दी जाएगी। आरुषि ने 9 अक्टूबर 2024 को हिमश्री फिल्म्स और मिनी फिल्म्स के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के साथ ही 10 अक्टूबर 2024 को पहली किश्त के तौर पर 2 करोड़ रुपये दिए। इसके बाद 9 नवंबर 2024 को 1 करोड़, 27 अक्टूबर 2024 को 25 लाख, और 30 अक्टूबर 2024 को 75 लाख रुपये दिए। कुल चार करोड़ की धनराशि दी गई।

गौरतलब है कि फिल्म सेट के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर