माध्यमिक विद्यालय की ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

गोपेश्वर, 04 अक्टूबर (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के माध्यमिक विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार से मिनी स्टेडियम में हुआ, जिसका उद्घाटन उप जिलाधिकारी पोखरी कमलेश महेता ने किया।

क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा इस प्रकार के खेलों के आयोजन से छात्र-छात्राओं को खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। यहीं से प्रतिभाशाली खिलाड़ी का चयन होता है। उन्होंने खेल के प्रति खेल भावना होनी चाहिए तभी जीत का जुनून बनता है।

खेल ब्लॉक समन्वयक अनुप सिंह रावत ने कहा कि शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगी, जिसमें दौड़, भाला फेंक, लम्बी कूद, चक्का फेंक सहित विभिन्न खेल आयोजित की जानी है। इन प्रतियोगिताओं में ब्लॉक के 24 विद्यालय प्रतिभाग कर रहे हैं।

प्रथम दिवस पर आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता में सौ मीटर दौड़ में अतुल चन्द्र ने प्रथम, प्रियांशू द्वितीय, मोहित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आठ मीटर दौड़ में अनुभूति ने प्रथम, गौरी ने द्वितीय और संध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में प्रियांशु नेगी ने प्रथम, अखिलेश ने द्वितीय और शीतल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता, नागनाथ के प्रधानाचार्य ज्ञानी लाल शैलानी, अनुप सिंह, विजय सिंह, बबीता भंडारी, ब्रह्मानंद किमोठी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

   

सम्बंधित खबर