पूर्व उपमुख्यमंत्री ने गुरु रविदास को सामाजिक न्याय का मशाल वाहक बताया

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने गुरु रविदास को सामाजिक न्याय का मशाल वाहक बताया


जम्मू, 17 अप्रैल । जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने गुरु रविदास को सामाजिक न्याय, समानता और आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक बताया।

कविंदर गुप्ता ने श्रद्धेय संत की शिक्षाओं की सराहना की जो देश भर में पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास एक क्रांतिकारी आध्यात्मिक व्यक्ति थे जिन्होंने जातिगत भेदभाव और असमानता से मुक्त समाज की कल्पना की थी।

उनकी शिक्षाएँ सार्वभौमिक भाईचारे, करुणा और श्रम की गरिमा को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने कहा कि उनका संदेश अब भी पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है।

गुरु रविदास के समावेशी दर्शन पर प्रकाश डालते हुए गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि संत की कविता और आध्यात्मिक दृष्टि एक ऐसे समाज की वकालत करती है जहां हर व्यक्ति-जाति या पंथ की परवाह किए बिना-सम्मान और सम्मान के साथ जीने का अधिकार है।

   

सम्बंधित खबर