हिसार : राज्य के 14 जिलों में सैंकड़ों एकड़ गेहूं व चना जलकर राख हुआ : संपत
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

किसानों को दिया जाए 60 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजाहिसार, 22 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व वित मंत्री व कांग्रेस नेता संपत सिंह ने कहा है कि बेमौसमी बारिश, ओलावृष्टि, तूफान व बिजली के नंगे व ढीले लटकते तारो के कारण अब तक हिसार, फतेहाबाद व जींद सहित 14 जिलों में सैकड़ों किसानों की सैकड़ों एकड़ गेहूं व चने की फसल जलकर राख हो चुकी है। इस नुकसान की भरपाई करने के लिए किसानों को 60 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा व खाद बीज मुफत देने की मांग की है। संपत सिंह ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने अपनी नीयत में खोट दर्शाते हुए किसानों को हमेशा की तरह परेशान करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अब सरकार का कहना है कि किसानों को उपायुक्त कार्यालय में जाकर अपनी फसल की खराबी की जानकारी देनी होगी। उसके पश्चात विभाग का कर्मचारी मौके पर जाकर आंकलन करके सरकार को रिपोर्ट भेजेगा। इस कार्य में बहुत समय लगेगा जिससे किसान कपास की बिजाई समय पर नहीं कर पाएगा।संपत सिंह ने कहा कि जिस प्रकार सरकार किसान की पराली जलाने की कार्यवाही का आंकलन सैटेलाईट से करके तुरंत जुर्माना लगा देती हैं उसी प्रकार किसान की बर्बाद हुई फसल का भी सैटेलाईट से सर्वे करवाकर तुरंत मुआवजा राशि जारी करने की कार्रवाई करें ताकि किसान को तुरंत राहत मिल सके। उन्होंने यह भी मांग की कि मंडी में पड़ी किसान की फसल की तुरंत खरीद करके शीघ्र भुगतान करें।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर