इलाज के दाैरान काराेबारी की पत्नी ने भी तोड़ा दम

नई दिल्ली, 14 मई (हि.स.)। उत्तर पश्चिम दिल्ली में भारत नगर थाना इलाके के संगम पार्क स्थित एक फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश मिले एक परिवार के चारों लोगों की मौत हो गई है। सोमवार को हरदीप सिंह व बेटी व बेटे की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद तीनों की मंगलवार को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया था। अंतिम संस्कार के बाद हरदीप सिंह की पत्नी की मंगलवार देर रात मौत हो गई। महिला की मौत के बाद कारोबारी का पूरा परिवार खत्म हो गया।

पुलिस के अनुसार आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे परिवार ने एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया था।

भारत नगर थाना इलाके के संगम पार्क डीएसआईडीसी के इलाके में सोमवार सुबह डीएसआईडीसी शेड नंबर 63 में एक ही परिवार के चार सदस्य बेहोशी की हालत में मिले थे। पूरा परिवार महेंद्र एंक्लेव इलाके में रहता था। कुछ दिन पहले परिवार निहाल विहार के चंदन विहार चला गया था। जहां वह डीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में बाइक का हॉर्न बनाने की एक फैक्ट्री चलाता था।

सोमवार सुबह हरदीप सिंह अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ फैक्ट्री में पहुंचे थे। वहां जहरीला केमिकल रखा हुआ था उसको खा लिया। इसके बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी और सभी बेहोश हो गए। बेहोश होने से पहले बेटे ने अपनी बुआ को फोन करके पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीन लोगों को हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया और महिला को दीपचंद बंधु अस्पताल ले जाया गया था।

हिन्दू राव हॉस्पिटल में भर्ती तीनों लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई और महिला की भी मंगलवार देर रात मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, हरदीप सिंह बाइक हॉर्न बनाने की फैक्ट्री चलाते थे, कुछ समय पहले तक उनके पूरे परिवार में सब कुछ सही चल रहा था। लेकिन अचानक पैसों की कमी होने लगी और पूरा परिवार आर्थिक दिक्कतों से जूझने लगा।

उसके बच्चे अशोक विहार के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे, जिनकी फीस बहुत ज्यादा थी। कई महीनो से फीस भी जमा नहीं हुई थी। इन तमाम आर्थिक संकटों से परेशान होने के बाद परिवार महेंद्र एनक्लेव से निहाल विहार के चंदन विहार चला गया था। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव भी परिजनाें को सौंप दिया है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने घटनास्थल से गिलास और पाउडर को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा था। जिनकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है। वहीं पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर