जॉर्जिया के पूर्व राष्ट्रपति साकाशविली को अतिरिक्त साढ़े चार साल की जेल

त्बिलिसी, 17 मार्च (हि.स.)। जॉर्जिया की त्बिलिसी सिटी कोर्ट ने देश के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल साकाशविली को अवैध रूप से सीमा पार करने के आरोप में साढ़े चार साल की अतिरिक्त जेल की सजा सुनाई है। इस नए फैसले के बाद उनकी जेल अवधि 2034 तक बढ़ा दी गई है।

स्थानीय टीवी चैनल पिरवेली की रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला सोमवार को सुनाया गया। इससे पहले, पिछले सप्ताह त्बिलिसी सिटी कोर्ट ने साकाशविली को सरकारी धन के गबन के आरोप में नौ साल की जेल की सजा सुनाई थी।

मिखाइल साकाशविली जॉर्जिया के राष्ट्रपति 2004 से 2013 तक रहे थे। उनके कार्यकाल के दौरान उनके खिलाफ कई विवादास्पद आरोप लगे। उन्होंने अपने देश से निर्वासन के बाद यूक्रेन की नागरिकता ले ली थी, लेकिन 2021 में गुप्त रूप से जॉर्जिया लौटने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

साकाशविली को पहले अदालत के आदेशों की अवहेलना और सत्ता के दुरुपयोग के मामलों में दोषी ठहराया गया था। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी और सजा को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है।

दूसरी ओर, साकाशविली की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने चिंता जताई है। उनके समर्थकों का दावा है कि जेल में उनकी स्थिति लगातार बिगड़ रही है। वहीं, यूरोपीय संघ और अमेरिका ने इस मामले पर न्यायिक पारदर्शिता की मांग की है। हालांकि, जॉर्जिया की सरकार का कहना है कि साकाशविली को कानूनी प्रक्रिया के तहत ही सजा दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर