हिसार : नौ आईपीएस व 26 डीएसपी के अलावा दो हजार जवान होंगे राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने की सुरक्षा व्यस्था बारे रिहर्सलहिसार, 8 मार्च (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय व बालसमंद रोड स्थित पीस पैलेस में आ रही राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मु की सुरक्षा व्यवस्था बारे पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके तहत पुलिस प्रशासन ने शनिवार को रिहर्सल भी की। रिहर्सल के दौरान पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने सभी पुलिस अधिकारियों सहित एयरपोर्ट गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय और प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अंदर और बाहर की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान रूट प्लान के संबंध में विचार विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए। रूट के दौरान पड़ने वाले एंट्री और एग्जिट रास्तों के बारे रिव्यू किया। पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के कहा है कि राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राष्ट्रपति का हिसार दौरा 10 मार्च को प्रस्तावित है। यहां वे गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के कार्यक्रम में शिरकत करेगी। राष्ट्रपति की सुरक्षा में 9 आईपीएस के अलावा 26 डीएसपी और लगभग दो हजार जवानों की तैनाती की गई है। राष्ट्रपति का काफिला जिन-जिन मार्गों से गुजरेगा, वहां पर स्थित ऊंची भवनों को चिन्हित किया गया है। उनके आगमन से पहले ऊंचे भवनों में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। कार्यक्रम स्थल के आसपास अवैध पार्किंग वर्जित रहेगा। कार्यक्रम स्थल में सिर्फ पास युक्त लोगों को ही प्रवेश करने दिया जाएगा।रिहर्सल के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस आधिकारिक मेस में सभी पुलिस अधिकारियों सहित मीटिंग का आयोजन कर रिहर्सल के दौरान मिली कमियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने राष्ट्रपति के आगमन पर ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। सभी थाना प्रबंधकों को लगातार गश्त पर रह चैकिंग करने के बारे निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, होटल और लॉज की जांच करें। किसी भी हालत में सुरक्षा में चूक नहीं होनी चाहिए। ड्यूटी के दौरान अगर कोई लापरवाही बरतता है तो ऐसे पुलिसकर्मियों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर में राष्ट्रपति के दौरे के दौरान आमजन को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े और यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलती रहे, इसके लिए भी पुलिस प्रशासन द्वारा प्रयास किए गए है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर