केयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर वाहिद कुरैशी का निधन
- Admin Admin
- Nov 17, 2024
श्रीनगर, 17 नवंबर हि.स.। कश्मीर विश्वविद्यालय (केयू) के पूर्व कुलपति (वीसी) प्रोफेसर वाहिद कुरैशी का आज सुबह एसकेआईएमएस श्रीनगर में निधन हो गया।
एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद, प्रोफेसर कुरैशी कश्मीर विश्वविद्यालय में सबसे वरिष्ठ प्रोफेसर थे। वे 2004 से 2008 तक केयू के कुलपति रहे।
कुलपति कुरैशी केयू के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद अपनी सेवा से सेवानिवृत्त हो गए।
बाद में 2009 में, प्रो. वाहिद कुरैशी को पांच साल की अवधि के लिए केंद्रीय कश्मीर विश्वविद्यालय (सीयूके) के कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया।
कुपवाड़ा जिले के करनाह के मूल निवासी प्रोफेसर कुरैशी वर्तमान में श्रीनगर में रह रहे थे।
उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए करनाह ले जाया गया है।
प्रो. वाहिद कुरैशी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से शोक संदेश आने लगे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता