फोन टैपिंग मामले में पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे बीआरएस नेता लिंगैया

हैदराबाद, 11 नवंबर (हि.स.)। तेलंगाना के नकिरेकल क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं बीआरएस के नेता चिरुमूर्ति लिंगैया फोन टैपिंग मामले में सोमवार को जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन के एसीपी वेंकटगिरी के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने अनुपस्थिति का कारण अपना खराब स्वास्थ्य बताया है। उन्होंने बताया कि वे अब 14 नवंबर को पूछताछ में उपस्थित रहेंगे।

फोन टैपिंग मामले में एक आरोपित के साथ संबंध होने के संदेह में चिरुमूर्ति लिंगैया को जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन ने नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया था। तेलंगाना में यह पहली बार है जब किसी नेता को फोन टैपिंग मामले में नोटिस दिया गया है। इसके बाद कुछ और नेताओं को भी नोटिस भेजे जाने की संभावना जतायी जा रही है।

फोन टैपिंग मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के कबूलनामे से पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की कथित भूमिका उजागर हुई थी। अधिकारी ने पिछली भारत राष्ट्र समिति की सरकार पर विपक्षी दलों के नेताओं के फोन पर बातचीत की निगरानी के लिए पुलिस मशीनरी का इस्तेमाल करने की स्वीकृति दी थी। इस मामले में पिछले महीने पूर्व पुलिस उपायुक्त पी. राधाकिशन राव को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने इस मामले में तीन अधिकारियों को पहले ही गिरफ्तार किया था, जिसमें तत्कालीन एडिशनल डीसीपी तिरुपतन्ना, एडिशनल एसपी एन भुजंगा राव और डिप्टी एसपी प्रणीत राव हैं। पुलिस ने कहा है तिरुपतन्ना ने अवैध रूप से निजी व्यक्तियों के फोन टैप करने और सबूत मिटाने की बात कबूल की है।

---------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

   

सम्बंधित खबर