सहकार भारती का 8वां राष्ट्रीय अधिवेशन 6 से 8 दिसंबर को अमृतसर में होगा आयोजित, संघ के सरकार्यवाह उ‌द्घाटन सत्र को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)। सहकार भारती का 8वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन 6 से 8 दिसंबर को अमृतसर (पंजाब) में आयोजित होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले 07 दिसंबर को उ‌द्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।

पूरे भारत वर्ष से 2500 चिन्हीत एवं दायित्ववान कार्यकर्ता प्रतिनिधी इस 8वें राष्ट्रीय अधिवेशन में उपस्थित रहेंगे। इस त्रैवार्षिक अधिवेशन में आने वाले 3 सालों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष और महामंत्री का चुनाव किया जाएगा।

इस अधिवेशन में सहकार भारती का सहकारिता क्षेत्र में प्रभाव, संगठनात्मक कार्यविस्तार तथा सहकार भारती के आनेवाले तीन सालों के लिए कार्य योजना आदि विषयोंपर विचार मंथन किया जायेगा।

सहकार भारती के प्रेरणा पुरुष श्रध्देय लक्ष्मणराव इनामदारजी तथा सहकार भारती के प्रथम कार्याध्यक्ष कै. महादेव हरि उपाख्य आण्णासाहब गोडबोले के स्मृति मे विशेष पुरस्कारों का वितरण भी उद्घाटन सत्र में किया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

   

सम्बंधित खबर