सुकमा : सीआरपीएफ अधिकारी व जवानों के द्वारा चालीस यूनिट ब्लड बैंक रक्तदान

सुकमा,5 फ़रवरी (हि.स.)। सुकमा में सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी मुख्यालय में वाहिनी का 78 वॉ स्थापना दिवस उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सीआरपीएफ अधिकारी एवं जवानों के द्वारा 40 यूनिट ब्लड, ब्लड बैंक को रक्तदान किया।

विदित हो कि 13 फरवरी 2025 को कमाण्डेन्ट रतिकान्त बेहेरा के संरक्षण में हर साल की तरह इस वर्ष भी बड़े हर्षउल्लास के साथ मुख्यालय में मनाया जाएगा। इसकी शुरूआत द्वितीय वाहिनी सीआपीएफ कैम्प रामाराम में रक्त दान शिविर के आयोजन 05 फरवरी बुधवार को प्रातः 09 बजे किया गया। रक्तदान शिविर में द्वितीय वाहिनी के कमाण्डेन्ट रति कान्त बेहेरा के नेतृत्व में वाहिनी के सभी उच्च अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं कार्मिको ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर सर्व प्रथम कमाण्डेन्ट रतिकान्त बेहेरा, द्वितीय कमान अधिकारी पवन कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी अनामी शरण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० नितेश नानाजी पाचके ने रक्त दान कर इस आयोजन का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक अधिकारी डा. रवि कुमार जागड़े, ब्लड बैंक लैब टेक्नीशियन अजय जायसवाल, सहायक कमाण्डेट राजेन्द्र कुमार एवं सहायक कमाण्डेट राजीव कुमार, निरीक्षक जीडी विनय कुमार, निरीक्षक सत्य प्रकाश शुक्ला सहित अन्य जवान उपस्थित थे। इस शिविर में बल के अधिकारियों एवं कार्मिको द्वारा 40 यूनिट ब्लड, ब्लड बैक को दान किया।

कमाण्डेन्ट रतिकान्त बेहेरा ने रक्तदान करने के फायदे से बल के कार्मिकों एवं ग्रामीणों को अवगत कराया की रक्त दान न केवल दूसरो के लिए फायदेमंद है बल्कि यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है रक्तदान करने से आपके शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, जो आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करती है। यह हृदय रोग और कैंसर के खतरे को भी कम करता है, साथ ही सभी क्षेत्र वासियों को आश्वासन दिया कि द्वितीय वाहिनी हमेशा आपकी सेवा में समर्पित है। रक्तदान शिविर का उद्देश्य वाहिनी के स्थापना दिवस को चिन्हित करना और जरूरतमंदो को रक्त उपलब्ध कराना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर

   

सम्बंधित खबर