
भीलवाड़ा, 16 मार्च (हि.स.)। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने रविवार को शाहपुरा तहसील के शंभुपुरा ग्राम में तुलसी गौशाला का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेशचंद्र, गौपालन मंत्री जोराराम कुमावत, सांसद दामोदर अग्रवाल एवं शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
राज्यपाल कटारिया ने विधिवत शिलान्यास कर अनावरण पट्टिका का लोकार्पण किया। उन्होंने गौसंरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि गाय केवल आस्था ही नहीं, बल्कि कृषि और पर्यावरण के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि षड्यंत्रपूर्वक गायों के प्रति अश्रद्धा फैलाई गई, जिससे समाज इससे दूर होता गया। उन्होंने युवाओं को गौवंश से जोड़ने की आवश्यकता बताई।
राज्यपाल ने तुलसी गौशाला को एक आदर्श गौशाला के रूप में विकसित करने की बात कही और सरकारों से गौवंश से संबंधित शोधों को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि गौसंरक्षण केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण विषय है।
गौपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने गौशालाओं के लिए अनुदान वृद्धि, नंदीशाला निर्माण, मंगला बीमा योजना और मोबाइल वेटनरी वैन जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
गौसंरक्षण के साथ ही कटारिया ने लोकतंत्र और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है और जनप्रतिनिधियों को जनता की राय के आधार पर कार्य करना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए कहा कि इससे देश में सकारात्मक बदलाव आया है।
गौशाला के संचालक बालूराम कुमावत ने घोषणा की कि उन्होंने गौशाला के लिए 10 बीघा भूमि समर्पित की है। प्रथम चरण में यहां 100 गायों का पालन किया जाएगा। इस अवसर पर राज्यपाल कटारिया ने गौशाला की संरक्षक तुलसी कुमावत को सम्मानित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद