
सोनीपत, 13 मार्च (हि.स.)। जिले
की क्राइम यूनिट कुंडली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी की दो अलग-अलग घटनाओं में चार
आरोपियों को मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया,जहां
से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
क्राइम यूनिट कुंडली पुलिस टीम ने गश्त के दौरान
खुफिया जानकारी के आधार पर के.जी.पी. टोल टैक्स के पास एक टाटा टियागो कार में सवार
दो युवक 12 मार्च 2025 को गिरफ्तार किए। पकड़े गए आरोपियों में रविंद्र उर्फ लाला पूगथला,
जिला सोनीपत और मानसिंह निवासी धनेती खरगपुर, जिला बरेली, यूपी शामिल हैं। तलाशी के
दौरान रविंद्र की जेब से 214 ग्राम अफीम और मानसिंह की जेब से 190 ग्राम अफीम बरामद
हुई। दोनों के पास मादक पदार्थ रखने का कोई लाइसेंस या परमिट नहीं मिला।
इस मामले
में पुलिस ने थाना राई में मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी पप्पू निवासी
धनेती खरगपुर, जिला बरेली, यूपी को भी गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों को न्यायालय में
पेश कर जेल भेज दिया गया।
उसी
दिन एक अन्य को क्राइम यूनिट कुंडली की दूसरी टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर हरसाना
मोड़, रोहतक रोड, सोनीपत पर नाकाबंदी के दौरान स्कूटी सवार रवि निवासी न्यू ब्रहम कॉलोनी,
सोनीपत को गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी में जीन्स की जेब से 13.45 ग्राम हेरोइन बरामद
हुई। इस मामले में थाना सदर सोनीपत में मामला दर्ज किया गया। आरोपी रवि को भी न्यायालय
में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इन दोनों मामलों में पुलिस की तत्परता
से मादक पदार्थ तस्करी के बड़े मामलों का खुलासा हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना